झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 17 सितबंर (सेवा दिवस) से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत”भारतीय स्वच्छता लीग” का आयोजन किया जा रहा है

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत (गार्बेज फ्री सिटी) कचरा मुक्त शहर बनाने और स्वच्छ वातावरण तैयार करने एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए समाज के सभी वर्गो को को शामिल करने एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 17 सितबंर (सेवा दिवस) से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत”भारतीय स्वच्छता लीग” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally लिंक द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।
इस कार्यक्रम में सभी नागरिक/ Educational institutions/youth club/NSS/NGOs/CSOs/SHG/Youth Groups भाग ले सकते है। इसी क्रम में आज कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार भारतीय स्वछता लीग प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक क्रियान्वन हेतु जुगसलाई नगर परिषद के सभी पदाधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, लुकेश कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक ग्लैनिश मिंज, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, मो जलालउद्दीन अंसारी, प्रभारी कर दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, स्वछता विशेषज्ञ सोनी कुमारी, राजीव रंजन सिंह, बरूण गोप, सुपरवाइजर अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, नवीन कुमार, मंजीत कुमार, हसीन खान, सामुदायिक संसाधन सेविका, आदि उपस्थित थे।
दिनांक 16.09.2022 को प्रात 8:00 बजे खान कोटि से चौक बाजार तक Youth Run for Garbage Free City कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका थीम है हमारा कचरा हमारा जिम्मेदारी
स्वच्छता रैली/ स्वच्छता आभियान में भाग लेकर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं अघिक जानकारी के लिए दिये नंबर-7761866441पर संपर्क कर सकते हैं
*=============================*