झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, आर्म्स बरामद

बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वायरलेस मैदान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार पोपो मुंडा के पास से एक लोडेड पिस्टल, रजनीश गुप्ता उर्फ मोदी के पास से एक देशी कट्टा और सुशील पात्रो के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, लोडेड पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद की है. मामले में डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. हालांकि पुलिस की तत्परता से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वायरलेस मैदान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार पोपो मुंडा के पास से एक लोडेड पिस्टल, रजनीश गुप्ता उर्फ मोदी के पास से एक देशी कट्टा और सुशील पात्रो के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस के खुफिया तंत्र की ओर से बागबेड़ा में तीन अपराधियों के होने की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद बागबेड़ा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. तीन अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इनकी ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.