झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित कल्याण नगर बस्ती के निवासी जो शहर में होने के बावजूद मूल सुविधाओं से अभी भी बहुत दूर हैं

जमशेदपुर- आज जहां पूरा देश आजादी के पचहतरवें वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित कल्याण नगर बस्ती के निवासी जो शहर में होने के बावजूद मूल सुविधाओं से अभी भी बहुत दूर है। हरेक वर्ष बरसात के दिनों में बाढ़ से घिर जाता है । यहां के लोगों का जीवन जीना दूभर हो जाता है बीते दो दिनों से लगातार भारी वर्षा के कारण बाढ़ आने पर हजारों लाखों लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है । बात जमशेदपुर स्थित कल्याण नगर भुईयाडीह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है जहां बीते 48 घंटों से यहां के लोग अपने अपने घरों में जलजमाव या जल रिसाव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करते हुए गुजर बसर कर रहे हैं । मगर अफसोस की बात है कि इनकी सुध लेने के लिए ना है स्थानीय विधायक और ना ही राजनीतिक दलों के नेता उनका हालचाल जानने आए। अब तक जिला प्रशासन के आला अधिकारीयों का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है यह काफी अफसोस जनक है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी सह श्री श्री शिव हनुमान मंदिर कल्याण नगर के संरक्षक शंभू मुखी डूंगरी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक लोग एकजुट होकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं कल्याण नगर,मुंडारी नगर,इंदिरा नगर,भुइया नगर नदी तट किनारे बसे सभी क्षेत्र का अवलोकन कर राहत कार्य करने का काम कर रहे हैं ।इसमें मुख्य रूप से शंभू मुखी डूंगरी ,रामबाबू वर्मा, बबलू शर्मा,अमित शर्मा,सुमित शर्मा,पप्पू शुक्ला मुकेश,नंदन,रंजीत मुखी,शेखर सेनापति, पिंटू पासवान,शुरू पात्रो,गोकुल तांडी,राजू सिंह,रवि निषाद ,अजय प्रसाद,बंटी सिंह,सागर चौबे राजेश सिंह ,मनोहर सिंह , सुनील शर्मा, विद्या मुखी ,पवन कुमार ,पंकज कुमार ,संतोष कुमार, लालबाबू पासवान, शिबू दास ,राजेंद्र राय ,दीपू मुखी , हिमांशु पांडे ,किशन पोद्दार कार्फू सिंह , अंशु पांडे, कृष्णा सेनापति, शंभू सहिस , शक्तिपदों पाल , स्वरूप महंती, देबू घोष , संजय रजक एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।