पूजा में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो उसे लेकर जमशेदपुर विद्युत आपूर्ति विभाग ने व्यापक प्रबंध किया है. इस सबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम ने बताया कि सभी कंट्रोल रूम में लाइनमैन सहित इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दुर्गा पूजा में बिजली की गड़बड़ी की शिकायत को तुरंत दूर किया जाएगा.
जमशेदपुर: कोविड-19 के वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. भीड़ नहीं हो उसे लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विशेष दिशा-निर्देश दुर्गा पूजा करने वाले कमेटियों के लिए जारी किया है
पूजा में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो उसे लेकर जमशेदपुर विद्युत आपूर्ति विभाग ने व्यापक प्रबंध किया है. आपूर्ति आपूर्ति विभाग ने जमशेदपुर और मानगो में कंट्रोल रूम बनाया है, जो 22 से 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. इस सबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम ने बताया कि सभी कंट्रोल रूम में लाइनमैन सहित इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दुर्गा पूजा में बिजली की गड़बड़ी की शिकायत को तुरंत दूर किया जाएगा. इसके लिए विभाग के अधिकारी और लाइनमैन को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों के लिए फोन नंबर जारी किया गया है.
बिजली में गड़बड़ी, तो करें कॉल
करणडीह क्षेत्र-विशंभर प्रसाद, सहायक अभियंता-9431135925, जुगसलाई क्षेत्र-इमरान मुर्तजा, सहायक अभियंता-9431135926
छोटा गोविदपुर-आर बी महतो, सहायक अभियंता-9431135927, मानगो वन-अबंरतुषार कच्छप, सहायक अभियंता-9431135928 मानगो टू-अमरजीत प्रसाद, सहायक अभियंता-9431135904, मानगो चौक- उज्जवल मिश्रा, सहायक अभियंता-9431135928
डिमना-कुडू बस्ती-संजय कुमार महतो, सहायक अभियंता- 94 31135 951, डिमना चौक- गंगाराम पूर्ति- 9534199409
मानगो, अयूब टेलर- राजेश कुमार- 9470393852, काली मंदिर, सुरेश प्रसाद चौधरी- 94311 35952 मानगो, जवाहर नगर- अमरजीत कुमार-94 3113 5904, मानगो गांघी मैदान (महावीर मंदिर)- आलम अंसारी- 900 6777598 पटमदा- प्रीतम कुमार- 9065702221, उलियान कदमा- गंभीर राजवार- 9431135945, कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक-2, गोपेश प्रसाद-7992319950
गजधी- संजय कुमार महतो- 9431135951, सोनारी- दुमूहानी- गंभीर राजवार- 9431135945
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया