झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अक्षेस बना कमीशनखोरी का अड्डा लगे रोक अन्यथा होगा आंदोलन :अप्पू तिवारी

जमशेदपुर अक्षेस बना कमीशनखोरी का अड्डा लगे रोक अन्यथा होगा आंदोलन :- अप्पू तिवारी

जमशेदपुर – आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर अक्षेस पर कमीशनखोरी का अड्डा बताते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है अप्पू तिवारी ने कहा की इससे पूर्व भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था की क्षेत्र में नक्शा विचलन कर कई भवनों का निर्माण हो रहा जिसे लिखित में चिन्हित कर सूचित किया गया था लेकिन इनके विशेष पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कमीशन लेकर कार्य में तेजी कर किसी तरह उसे पूर्ण कर दिया जाता है साथ ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधा से भी वंचित कर व्यवस्था के नाम पर लोगों को उजाड़ना अवैध वसूली दुकानदार भाईयों  के साथ साथ अवैध पार्किंग वसूली करने का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है , सड़क दुर्घटना जिसमें मुख्यत रोड स्ट्रीट नहीं है जगह जगह सड़क अर्ध रूप से तैयार है वैसी परिस्थिति में लोग जनप्रतिनिधि से भी गुहार लगाने में संकोच कर रहे हैं क्योंकि कमीशन दीजिए तो कार्य होंगे अन्यथा नहीं कई ऐसे बस्तियां है जहा रात्रि में स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है लोग भयभीत और भयक्रांत माहौल में जीने को विवश हैं और अक्षेस पदाधिकारी कमीशन खोरी में लिप्त हैं अप्पू तिवारी ने कहा की क्या कारण है की अब तक मानगो बस स्टैंड की पार्किंग का टेंडर नही निकला ..?
इस तरह अपने जेब भरने के लिए अब तक कितने राजस्व का नुकसान हुआ है बताने की कृपा करे अक्षेस विशेष पदाधिकारी , पर्व त्यौहार के नाम पर लोगों का दोहन करने से बाज आएं जमशेदपुर अक्षेस अन्यथा आजसू आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी ।