झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जीवन ज्योति नर्सिंग कालेज की तीसरे वर्ष की 25 छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के तहत जेएनएसी में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी कार्यालय के सभागार में दी गयी

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जीवन ज्योति नर्सिंग कालेज की तीसरे वर्ष की 25 छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के तहत जेएनएसी में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी कार्यालय के सभागार में दी गयी।

शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देना एवं योजनाओं से होने वाले लाभों से अवगत कराना है।

कार्यशाला में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप द्वारा शहरी स्थानीय निकाय में हो रहे कार्य का विवरण दिया गया।
*जिसमें स्थानीय निकाय (जेएनएसी) में हो रहे कार्य जैसे
1. जन्म- मृत्यु
2. NULM (National Urban Livlihood Mission)
3. स्वच्छ भारत मिशन
4. ट्रेड लाइसेंस
5. भवन निर्माण
6. प्रधानमंत्री आवास योजना- (PMAY)
7. इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा किए गए कार्य की जानकारी से अवगत कराएं गए।
8. रेवेन्यू
9. कैपेसिटी बिल्डिंग एवं ट्रेनिंग
10. बिल्डिंग प्लान
11. एनफोर्समेंट
NULM विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों यथा सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन, लोन सुविधा आदि से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी साझा की। पथ विक्रताओ के लिए चलाए जा रहे योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आदि पर भी प्रकाश डाला गया।

साथ ही मुनिसिपल् सॉलिड वेस्ट के बारे में जानकारी दी गयी। घर से निकलने वाले कचड़े के उठाव एवं निस्तारण के बारे वृहद रूप से चर्चा की गयी। छात्रों को बायोमेडिकल् वेस्ट के वर्गीकरण के बारे में बताया गया।

इसके अलावा छात्राओं को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जनसंख्या सांखिकि एवं नागरिक सुविधा में हो रहे कार्यो की भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज की नर्सिंग ट्यूटर नयामि सारेन, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विशेषज्ञ ममता बेसरा और अमृता साक्षी मौजूद रहीं।

*==============================*