झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होली एवं शबे बरात को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी  सुरेश यादव के द्वारा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

होली एवं शबे बरात को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी  सुरेश यादव के द्वारा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

होली एवं शबे बरात के मद्देनजर साफ सफाई ,लाइट मरम्मती आदि को दुरुस्त करने संबंधी निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के सभी चौक चौराहे ,गली मोहल्ले, कब्रिस्तान,आदि का साफ-सफाई का कार्य दुरुस्त करने का निर्देश दिया एवं बंद लाइट के मरम्मत का निर्देश दिया गया है।

नगर निगम क्षेत्र के सभी कब्रिस्तानों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। होली के अवसर पर चौक चौराहों के साथ-साथ सभी गली मोहल्ले में कचरा उठाओ एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

होली एवं शबे बरात को लेकर सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया एवं मोबाइल ऑन रखने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त मानगो नगर निगम के सभी अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।

पदाधिकारी के द्वारा आवश्यकता के अनुसार टैंकर से जलापूर्ति का कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के नगर प्रबंधक नगर मिशन प्रबंधक सहायक अभियंता कनीय अभियंता सफाई पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।

*==============================*