झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमीन विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या, विधायक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकातें

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट में 20 वर्षीय युवक रोहित राणा की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसके बाद उसे सीएचसी चौपारण लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विधायक को इस संबंध में इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि 2 लोगों को पूछताछ के लिए चौपारण थाना लाया गया है. पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन में जुट गई है. घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले.
मृतक के पिता ने बताया कि रोहित कतरास में रहकर पढ़ाई करता था और उसने नेवी की परीक्षा भी दी थी, जिसमें वह पास हो चुका था. रोहित और उसके पिता दोनों घर से बाहर रहते थे. लॉकडाउन में दोनों घर आए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.