

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट में 20 वर्षीय युवक रोहित राणा की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसके बाद उसे सीएचसी चौपारण लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विधायक को इस संबंध में इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि 2 लोगों को पूछताछ के लिए चौपारण थाना लाया गया है. पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन में जुट गई है. घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले.
मृतक के पिता ने बताया कि रोहित कतरास में रहकर पढ़ाई करता था और उसने नेवी की परीक्षा भी दी थी, जिसमें वह पास हो चुका था. रोहित और उसके पिता दोनों घर से बाहर रहते थे. लॉकडाउन में दोनों घर आए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी राजनीति करने से बचे- कैलाश झा भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष
उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर डिमना मेन रोड से टाटा एस गाड़ी हुई चोरी मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं == विकास सिंह
सोशल मीडिया की ताकत सात वर्षीय खुशवंत की आँखों के ऑपरेशन के लिए जुटे लगभग 2 लाख रुपये, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की थी अपील