झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला उपायुक्त ने पी एम मॉल बिष्टुपुर में 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए आज से शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेशन साईट का किया निरीक्षण उपलब्ध सुविधाओं का किया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*बोड़ाम- उप विकास आयुक्त ने 45+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, लाभार्थियों की कम उपस्थिति पर पंचायत प्रतिनिधि/जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मियों को लोगों के बीच जागरूकता लाने के दिये निर्देश*

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत आज बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत 45+ आयु वर्ग वाले लोगों के लिए भुला, बेल्डीह और पहाड़पुर पंचायत में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वैक्सिनेशन हेतु केंद्र पर लोगों की कम उपस्थिति पाया गया जिस पर उपस्थित सहिया, सेविका, पंचायत सचिव ने बताया कि अफवाह के कारण लोग वैक्सीन लेने नहीं आ रहे हैं। उप विकास आयुक्त द्वारा सहिया, सेविका, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को ग्रामीणों के मध्य वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया एवं निर्भीक होकर वैक्सीन लेने को प्रेरित किया। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिये वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है, कोई भी ग्रामीण किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें, यह पूरी तरह सुरक्षित है, फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर के वैक्सीनेशन का लाभ हम सभी देख रहे हैं। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोड़ाम को पंचायत प्रतिनिधि/जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम/टोलावार ग्रामीणों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
*=======================*
*******=======================**जिला उपायुक्त ने पी एम मॉल बिष्टुपुर में 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए आज से शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेशन साईट का किया निरीक्षण उपलब्ध सुविधाओं का किया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 मई से पूर्वी सिंहभूम जिला में 18 से 44 आयुवर्ग का कोरोना टीकाकरण प्रारंभ किया गया। कोरोना संक्रमण के रोकथाम व समस्त जिले वासियों के टीकाकरण के उद्देश्य से जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों तक कोविड जांच का दायरा बढ़ाना हो या चेक नाकों पर मुस्तैदी तथा वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में इजाफा, जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। 18-44 आयु वर्ग में टीकाकरण को लेकर उत्साह तथा वैक्सीन की उपलब्धता के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में आज से 6 वां सेशन साईट का शुभारम्भ पी & एम मॉल, बिष्टुपुर में किया गया । सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला उपायुक्त ने उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह भी मौजूद थे
जिला उपायुक्त ने मॉल प्रबन्धन को इस वैश्विक आपदा में आगे आकर वैक्सीनेशन हेतु जगह उपलब्ध कराते हुए मानव कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट वैक्सीन लेने सेंटर पर नहीं आएं, इस आयु वर्ग के लिए वॉक इन की व्यवस्था फिलहाल नहीं है तो पंजीकरण कराते हुए स्लॉट बुक करने के पश्चात ही वैक्सीन लेने आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपकी सुविधाओं को देखते हुए सभी सेंटर पर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, आइए हम सभी मिलकर जनभागीदारी बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त हो सके।
*शहरी क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग के लिए अबतक शुरू किए गए वैक्सीनेशन साईट के नाम निम्नवत हैं-*

1. आर वी एस एकेडमी, डिमना रोड मानगो

2 आर पी पटेल हाई स्कूल, जुगसलाई

3 रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिदगोड़ा

4 विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को

5 पी & एम मॉल, बिष्टुपुर

6 सरस्वती शिशु मंदिर, बागबेड़ा
*=======================*
******=======================*
*जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी इंसिडेंट कमांडर और टीकाकरण केंद्र के नोडल पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि दिव्यांगजन एवं धात्री महिलाएं टीका लेने केंद्र पर पहुंचते हैं तो इनका विशेष ध्यान रखते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता दें। उन्होंने आगे कहा है कि जिले के टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है, इन केंद्रों में दिव्यांगजनों एवं धात्री महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाना है । ऐसे व्यक्ति या महिला जब भी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचते हैं एवं इनके द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र/ कागजात (दिव्यांग जनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र व धात्री महिला के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र) दिखाए जाने पर इन्हें सामान्य व्यक्तियों से आगे क्रम में लाकर प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले टीकाकरण किया जाए तथा टीकाकरण के पश्चात धात्री महिलाओं को निरीक्षण कक्ष में अलग से व्यवस्था करते हुए विशेष निगरानी रखी जाए ।
नोडल पदाधिकारी वैक्सीनेशन कोषांग ने कहा कि दिव्यांग जनों एवं धात्री महिलाओं के टीकाकरण के संबंध में निर्देश को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े
*=======================***

झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 275 पॉजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 2056 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 60 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 324884 पॉजिटिव मामले, 26511 सक्रिय मामले, 293659 ठीक, 4714 मौतें हुई हैं