झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला पशुपालन पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त विदाई समारोह में साथी कर्मचारी हुए भावुक

जिला पशुपालन पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त विदाई समारोह में साथी कर्मचारी हुए भावुक

जिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी इंद्र भूषण प्रसाद सिन्हा ने सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर विभाग की ओर से कर्मचारी पदाधिकारियों ने विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया था. विदाई के समय साथी कर्मचारी भावुक दिखे.

जामताड़ा: जिला पशुपालन पदाधिकारी और विभाग के एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस मौके पर अपने पशुपालन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त और विदाई कार्यक्रम पर विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी काफी भावुक दिखे.
इस मौके पर पशुपालन विभाग के कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कर्मचारी और पदाधिकारियों ने फूल माला और उपहार देकर विदाई दी. साथ ही पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों ने फूल माला और उपहार देकर सम्मानित किया और उन्हें विदाई भी दी.

समारोह में जिला पशुपालन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनके लंबे कार्यकाल और विभाग में देय सेवा और उनके कार्यों को लेकर काफी सराहना की गई. अंतिम विदाई की बेला पर सभी लोग भावुक हो उठे.

सेवानिवृत्त हुए इंद्र भूषण प्रसाद सिन्हा ने काफी कम समय के लिए जामताड़ा जिला में अपनी सेवा दी. मात्र छह महीने में ही अपने कुशल व्यवहार और कार्य से न सिर्फ अपने विभाग के पदाधिकारियों कर्मचारियों के दिल में जगह बनाई. बल्कि आम लोगों के दिल में भी छा गए थे.