झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला कल्याण अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचकर पोषाहार वितरण की जांच पड़ताल की लाभुकों, बच्चों और अभिभावक से हुई पुछताछ

जिला कल्याण अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचकर पोषाहार वितरण की जांच पड़ताल की लाभुकों, बच्चों और अभिभावक से हुई पुछताछ

गढ़वा: धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र मे सोमवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर नामांकित चालीस बच्चों के अभिभावकों से पुर्व में लाॅकडाउन के दौरान पोषाहार वितरण का सत्यापन महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किया गया है। वहीं सत्यापन के दौरान महिला पर्यवेक्षिका संध्या रानी ने आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकित सभी बच्चों के अभिभावकों से गत सितंबर माह 2020 से लेकर  जनवरी माह 2021 तक चार माह का पोषाहार वितरण का सत्यापन नामांकित बच्चों के अभिभावक से पुछताछ कर किया।
इस दौरान सभी अभिभावक और बच्चों ने महिला पर्यवेक्षिका को बताया की उन्हें गत उक्त माह का सभी पोषाहार राशन व सामाग्री सेविका रिजवाना खातुन के द्वारा उक्त सभी बच्चों को पुर्व की तरह नियमित रूप से प्राप्त हुआ है। वहीं इस संबंध मे महिला पर्यवेक्षिका ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा धुरकी प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों मे गत लाॅकडाउन के दौरान पिछले चार माह का पोषाहार वितरण के भुगतान के लिए जिला के वरीय अधिकारियों के द्वारा जांच रिपोर्ट मांगी गई थी और उसी निर्देश के बाद उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर पहूंचकर जांच पड़ताल कर लाभुक और बच्चों के अभिभावक से उन्होंने पुछताछ किया जिसमें उन्होने अपने अधिकृत आंगनवाड़ी केंद्र मे पहूंचकर उक्त बच्चों के कहने पर पोषाहार वितरण का सत्यापन किया है।
उन्होने बताया की सत्यापन के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र मे नामांकित सभी बच्चे और उनके अभिभावकों ने पोषाहार मिलने की जानकारी दी है। महिला पर्यवेक्षिका ने बताया की यह सत्यापन रिपोर्ट जिले के अधिकारियों को वह सौपेंगी। इस दौरान वार्ड सदस्य, सहायिका व अन्य महिलाएं भी मौजूद थी।