झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उलीडीह सड़क जाम करने वालों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज, शैलेन्द्र सिंह समेत तेईस नामजद आरोपी बने

उलीडीह सड़क जाम करने वालों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज, शैलेन्द्र सिंह समेत तेईस नामजद आरोपी बने

जमशेदपुर : उलीडीह थाना में सोमवार को मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के साथ एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा किये दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की के विरोध में सड़क जाम करने वाले सिख समाज के लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत तेईस नामजद और एक सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने अपने स्वंय के बयान पर दर्ज किया है. आरोप है कि नाजायज मजमा बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के नियत से सड़क जाम किया गया और कोरोना महामारी के गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार को शंकोसाई में लूट के एक मामले में आरोपी की तलाश में उसके घर पहुंची उलीडीह पुलिस ने आरोपी के नहीं मिलने पर उसके जीजा को पकड़कर थाना लायी थी. जिसके विरोध में भगवान सिंह और अन्य लोग थाना गये थे. थाना प्रभारी से बातचीत चल ही रही थी कि आईओ द्वारा भगवान सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने और धक्का-मुक्की किया गया. जिसके विरोध में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह और अन्य द्वारा सड़क जाम किया गया था. हालांकि बाद में दुव्यर्वहार के लिये आईओ ने माफी मांग ली थी. मामला एसएसपी के पास पहुंचा और एसएसपी ने डीएसपी को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया.