झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुबिली पार्क में लगे बोर्ड पर लिखे मुगल शब्द पर हिंदूवादी संगठनों ने कालिख पोती गार्डेन का नाम बदलने की मांग की

जुबिली पार्क में लगे बोर्ड पर लिखे मुगल शब्द पर हिंदूवादी संगठनों ने कालिख पोती गार्डेन का नाम बदलने की मांग की

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जुबिली पार्क में मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के युवाओं ने यहां लगे मुगल गार्डेन के बोर्ड पर कालिख पोत दी और प्रदर्शन करते हुए गार्डेन का नाम अशोक वाटिका और समानांतर नाम रखे जाने की मांग की. हिंदुवादी संगठनों ने जुस्को प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेताया कि मुगल आक्रमणकारी था. ऐसे में भारत और जमशेदपुर में मुगल के नाम से किसी का भी नामकरण नहीं होना चाहिए. संगठन के युवाओं ने जुस्को प्रबंधन से मांग किया है कि गार्डेन को बसंत वाटिका, अशोक वाटिका, वृंदावन गार्डेन का नाम दिया जाए. भाजपा, हिंदु उत्सव समिति व बजरंग दल के संयुक्त मोर्चा में युवा यहां हाथों में झंडा लिये हुए जय श्रीराम का नारा लगाते हुए पार्क पहुंचे और बोर्ड पर लिखे मुगल शब्द पर कालिख पोत दी. युवकों ने सेल्फी भी ली और प्रदर्शन किया.