झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सैयद अब्बास रिजवी उर्फ रईस रिजवी ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग की

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सैयद अब्बास रिजवी उर्फ रईस रिजवी ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग की है कि पर्व त्यौहारों पर दुकानदारों एवं ग्राहकों के सुविधाजनक माहौल बनाने के लिए साथ ही कोविड 19 को मद्देनज़र रखते हुए जमशेदपुर के सभी बाजारों को रात्रि आठ बजे के निर्धारित समय में परिवर्तन करते हुए 9-30 तक समय करने के सम्बन्ध में पत्र दिया गया है
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव सैयद अब्बास रिजवी उर्फ रईस रिजवी झारखंड एकता मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आफताब खान सचिव रिकूं सिंह अमर मार्केट एसोसियेशन अध्यक्ष अमित सिंह एवं अनेकों लोगों ने बाजार का दौरा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि कोविड- 19 के मद्देनजर जमशेदपुर सहित झारखंड के सभी बाजारों को रात्रि आठ बजे के निर्धारित समय में परिवर्तन करते हुए 9-30 बजे तक समय करने का आग्रह किया है जिससे की बाजारों में भीड़ कम होगी जिससे सभी दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को सुविधाजनक माहौल बनाने के लिए प्रेरित करेंगे
कोविड 19 अनुपालन कराने में सुविधाजनक माहौल बनाने के लिए आपका सहयोग की आवश्यकता है