झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में खुलेंगे एकलव्य स्कूल जानिए आम बजट की मुख्य बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण का समापन हो गया. 
स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए कोई टैक्स नहीं
स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर है. 31 मार्च 2022 तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. सस्ते घरों के लोन पर मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट 2022 तक जारी रहेगी.75 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं.एनआरएलएस को इनकम टैक्स में ऑडिट से छूट मिलेगी
आम बजट में जीडीपी निर्धारित
2020-21 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 9.5% निर्धारित किया गया 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8% होने का अनुमान2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5% लाने का लक्ष्य
झारखंड में एकलव्य स्कूल स्कूल खोले जाएंगे. दुमका, पाकुड़, जामताड़ा में नए एकलव्य स्कूल. गिरिडीह, सिमडेगा, खूंटी और चतरा में एकलव्य स्कूल. लातेहार, पलामू , पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला के कान्हाचट्‌टी, पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी और गुदरी में स्कूल खोले जाएंगे.

झारखंड में पहले से हैं सात एकलव्य विद्यालय झारखंड में इसी साल खोले गए हैं तेरह एकलव्य स्कूल दुमका, पाकुड़, जामताड़ा और गिरिडीह में नए एकलव्य स्कूलसिमडेगा, खूंटी, लातेहार और चतरा में नए एकलव्य स्कूल पलामू , पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में भी एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे
झारखंड में एकलव्य स्कूल स्कूल खोले जाएंगे. दुमका, पाकुड़, जामताड़ा में नए एकलव्य स्कूल. गिरिडीह, सिमडेगा, खूंटी और चतरा में एकलव्य स्कूल. लातेहार, पलामू , पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला के कान्हाचट्‌टी, पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी और गुदरी में स्कूल खोले जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में करीब एक सौ नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति के चार करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे
वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन उर्जा का उत्पादन किया जाएगा.
निर्मला सीतारमण के भाषण की मुख्य बातें
2021- 22 में पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का सोननगर गोमो खंड263.7 किलोमीटर पीपीपी मोड में शुरू किया जाएगा फ्रेट कॉरिडोर पर सिर्फ माल गाड़ियां दौड़ेंगी डीएफसी बिहार के सोननगर से गोमो होते हुए बंगाल के दानकुनी तक फ्रेट कॉरिडोर बनने से एक बार में ज्यादा माल आएगा समय की बचत होगी और उत्पाद की कीमत घटेगी
उद्योगों के साथ आम लोगों को फायदा होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार की किसानों की आय दोगुना करने की ओर काम कर रही है.एमएसपी बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे. बीमा कंपनियों में एफडीआई को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया है.
3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है. मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे
भारत में बनी न्यूमोकोकल वैक्सीन अभी सिर्फ पांच राज्यों तक सीमित है, इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. इससे वर्ष में 50,000 से ज़्यादा बच्चों की मौत को रोका जा सकेगा
जल जीवन मिशन(शहरी) लॉन्च किया जाएगा इसका उद्देश्य 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों को सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे. केरल में भी 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे, मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का ऐलान. पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान. वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया
निर्मला सीतारमण ने 2021-22 बजट में 6 स्तंभों पर टिका है. पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में सात टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने. यह पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे. वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट डीएफ आई बनाने का ऐलान किया गया, जिसमें तीन साल के भीतर पांच लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट होंगे
निर्मला सीतारमण की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है. 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया. सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है. इसी के साथ सरकार की ओर से डब्लूएचओ के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. 
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया. ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. यह सभी पांच मिनी बजट के समान थी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट को पेश कर रही हैं. इस दौरान विपक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी भी कर रहे हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में यह बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है. कोरोना काल के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था दी गई.
कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. कुछ देर में निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला ने संसद में एक काले रंग का गाउन पहन कर पहुंचे  हैं
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में पहुंच गए हैं और अब कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. मोदी कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी जाएगी जिसके बाद बजट को संसद में पेश किया जाना है. 
कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी. 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन संसद पहुंचे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं. यहां पर अब से कुछ देर में मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू होगी, जिसमें बजट को मंजूरी मिलेगी.
संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. 
मेड-इन-इंडिया टैबलेट में देश का बजट लेकर वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए निर्मला सीतारमण रवाना हुई.
देश का आम बजट आज पेश होना है. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. जिसमें साल 2021-22 के केंद्रीय बजट को पेश करने का प्रस्‍ताव पारित होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस बजट में कई अहम घोषणा किए जा सकते हैं. वहीं, लोगों को रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से राहत की उम्मीद है.