झारखंड में बेदम होते कोरोना से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, कहा- जनभागीदारी और जन सहयोग से दर्ज करेंगे जीत
झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. रविवार को सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और कहा कि जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे.
रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कर लिया गया है. दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. यही वजह है कि रविवार को झारखंड में सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के घटते केस पर सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करें. जनभागीदारी और जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ा के अनुसार रविवार को 20 कोरोना संक्रमति मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में अब 56 एक्टिव केस शेष हैं. वहीं राज्य के 22 जिलों में रविवार को एक भी नया केस नहीं आया है रविवार को 36,893 लोगों के सैंपल का टेस्ट हुआ. जिसमें सिर्फ दो सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,48,116 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं 20 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इससे राज्य में 3,42,927 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 5,133 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 56 है.
राज्य में जो दो नए मरीज मिले हैं. इसमें एक रांची और दूसरा लोहरदगा में मिला है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रांची में है. झारखंड में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.00 फीसदी है. जबकि 7 डेज डबलिंग डेज 45648.1 डेज है. वहीं, झारखंड में रिकवरी रेट 98.5 फीसदी है. जबकि राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47 फीसदी है.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा