झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड के एक मात्र ज्योतिष संस्थान के नये कार्यालय का उदघाटन हुआ

जमशेदपुर : आज ज्योतिष शिक्षण संस्थान सेंटर आफ एस्टोलाजिकल स्टडी एण्ड रिसर्च फार पब्लिक वेलफेयर झारखण्ड के एक मात्र नये कार्यालय का उदघाटन डॉ आलोक रंजन सहरसा भाजपा विधायक और ओम प्रकाश पाण्डेय साइंटिस्ट आइएस आरओ दिल्ली के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यालय उदघाटन के दौरान ग्रह नक्षत्र संचयिका किताब का विमोचन किया गया इस किताब का संपादन प्रोफेसर एस के शास्त्री ने किया है इस उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि सह उदघाटनकर्ता डॉ आलोक रंजन बिहार विधानसभा सदस्य सहरसा ने अपने संबोधन में कहा कि ज्योतिष की सार्थकता समाज के सभी तबके के लोगों के लिये है हर एक मनुष्य के जीवन में सुख दुख का दौर उतार चढाव आता रहता है तथा इसका सही आकलन ज्योतिष करके लोगों को आगाह कर देते हैं अतः समाज में इनकी आवश्यकता काफी अधिक है प्रोफेसर एस के शास्त्री द्वारा इस तरह का ज्योतिष शिक्षण संस्थान खोल कर समाज में नए ज्योतिषियों को स्थापित करने का पहल किए है जो काफी सराहनीय है ज्योतिष की पढाई अन्य विषयों की तरह अनिवार्य रूप से शुरुआती वर्गों से ही कराया जाए तो यह बेहतर समाज के निर्माण के दृष्ट से काफी सार्थक साबित होगा ओम प्रकाश पाण्डेय साइंटिस्ट आइएस आर ओ दिल्ली ने अपने संबोधन में कहा कि ज्योतिष विज्ञान है और इस शास्त्र को वैज्ञानिक तरीके से पढ़ने के क्षेत्र मे यह संस्थान पूरे भारतवर्ष में अग्रणी भूमिका में है इस उदघाटन समारोह में देशभर के कई ज्योतिष के शहर पहुंचने पर उदघाटन समारोह काफी सफलीभूत रहा