

झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन हो गया है. बता दें कि मंगलवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई. वह कैंसर से पीड़ित थे
रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन हो गया है. 51 साल के आलोक केंसर से पीड़ित थे. मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया है. आलोक हाल में ही अपना इलाज करवा कर ताइवान से रांची लौटे थे. आईपीएस आलोक की छवि एक ईमानदार अफसर की थी. वे झारखंड के खूंटी और गढ़वा के एसपी रह चुके थे. झारखंड अलग होने के बाद आलोक झारखंड कैडर में आ गए और डीएसपी बने. 1 मार्च 2016 को उन्हें आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इसके साथ ही उन्हें आईपीएस का 2010 बैच मिला था. खूंटी एसपी के पद पर तैनाती के दौरान ही आईपीएस आलोक की तबियत खराब हुई थी. इलाज के दौरान ही यह पता चला कि उन्हें कैंसर है. एक साल तक वे कैंसर से जूझते रहे. इस दौरान वे इलाज के ताइवान गए थे. मंगलवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त