झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड कैडर के आईपीएस आलोक का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन हो गया है. बता दें कि मंगलवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई. वह कैंसर से पीड़ित थे
रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन हो गया है. 51 साल के आलोक केंसर से पीड़ित थे. मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया है. आलोक हाल में ही अपना इलाज करवा कर ताइवान से रांची लौटे थे. आईपीएस आलोक की छवि एक ईमानदार अफसर की थी. वे झारखंड के खूंटी और गढ़वा के एसपी रह चुके थे. झारखंड अलग होने के बाद आलोक झारखंड कैडर में आ गए और डीएसपी बने. 1 मार्च 2016 को उन्हें आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इसके साथ ही उन्हें आईपीएस का 2010 बैच मिला था. खूंटी एसपी के पद पर तैनाती के दौरान ही आईपीएस आलोक की तबियत खराब हुई थी. इलाज के दौरान ही यह पता चला कि उन्हें कैंसर है. एक साल तक वे कैंसर से जूझते रहे. इस दौरान वे इलाज के ताइवान गए थे. मंगलवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.

About Post Author