झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन हो गया है. बता दें कि मंगलवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई. वह कैंसर से पीड़ित थे
रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन हो गया है. 51 साल के आलोक केंसर से पीड़ित थे. मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया है. आलोक हाल में ही अपना इलाज करवा कर ताइवान से रांची लौटे थे. आईपीएस आलोक की छवि एक ईमानदार अफसर की थी. वे झारखंड के खूंटी और गढ़वा के एसपी रह चुके थे. झारखंड अलग होने के बाद आलोक झारखंड कैडर में आ गए और डीएसपी बने. 1 मार्च 2016 को उन्हें आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इसके साथ ही उन्हें आईपीएस का 2010 बैच मिला था. खूंटी एसपी के पद पर तैनाती के दौरान ही आईपीएस आलोक की तबियत खराब हुई थी. इलाज के दौरान ही यह पता चला कि उन्हें कैंसर है. एक साल तक वे कैंसर से जूझते रहे. इस दौरान वे इलाज के ताइवान गए थे. मंगलवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.









सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.