झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झरिया को नहीं किया जाएगा खाली, नोटिस चिपकाना बीसीसीएल की साजिशः विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया को नहीं किया जाएगा खाली, नोटिस चिपकाना बीसीसीएल की साजिशः विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा है कि झरिया को किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल साजिश के तहत लोगों को हटाना चाहती है.
धनबादः झरिया को किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा. झरिया खाली कराए जाने की नोटिस देना यह बीसीसीएल की पूरी तरह से बदमाशी है. यह बयान झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पत्रकारों को दिया है. उन्होंने झरिया की जनता को आश्वस्त किया है कि उन्हें फिलहाल कहीं भी नहीं हटाया जाएगा.
विधायक ने पत्रकारों को बताया कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ मिलकर अपनी प्लानिंग कर रही है. लेकिन प्रबंधन की यह मनमानी नहीं चलेगी. जिले के डीसी संदीप कुमार द्वारा बीसीसीएल द्वारा लोगों को दी गई नोटिस को मंगवाया गया. जिसमें प्रबंधन ने झरिया को खाली कराने की बात कही थी. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा डीसी को बताया गया कि इन इलाकों में भूधंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र है, वैसे इलाकों को खतरनाक बताते हुए नोटिस चिपकाया गया है. विधायक ने कहा कि मेरे रहते फिलहाल झरिया खाली नहीं होगा. झरिया में बसे लोगों के पुनर्वास उनके रोजगार के साधन जैसे कई मुद्दे हैं. उन मुद्दों का पहले निराकरण करना जरूरी है.
बता दें कि डीजीएमएस रिपोर्ट का हवाला देकर बीसीसीएल ने पूरे झरिया शहर को असुरक्षित घोषित करते हुए खाली करने का नोटिस पिछले दिनों जारी किया था.बीसीसीएल के इस नोटिस से वहां रह रहे लोगों में खलबली मच गई. पांच लाख से अधिक आबादी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. यह सही है कि झरिया में भूमिगत आग और भूधंसान का खतरा है. इधर बीसीसीएल के इस कदम का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. आरोप है कि झरिया शहर के नीचे जो कोयला है, उसे निकालने के लिए बीसीसीएल लोगों को हटाने पर जोर दे रही है. इसके लिए नोटिस देकर दहशत पैदा की जा रही है. पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रागिनी सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया था. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अब भी विरोध जारी है