झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय भोजपुरी संघ के बैनर तले गोविन्दपुर से एक हज़ार लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र लेकर भारतीय भोजपुरी संघ के कार्यकर्ता छोटा गोविन्दपुर सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग, विभिन पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि उपायुक्त को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर: भारतीय भोजपुरी संघ के बैनर तले गोविन्दपुर से एक हज़ार लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र लेकर भारतीय भोजपुरी संघ के कार्यकर्ता छोटा गोविन्दपुर सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग विभिन पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि उपायुक्त को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय भोजपुरी संघ के अध्यक्ष अंजय सिंह भोला ने कहा कि आज हम सभी गोविन्दपुर के लोगों की माँगो को लेकर उपायुक्त से मिलने आए है ध्यान रहे कि दुर्गापूजा काफ़ी क़रीब है कई भव्य पंडालों एवं पूजा का आयोजन विभिन पूजा समितियों द्वारा धूम धाम से गोविन्दपुर में की जाती है उसमें धखल ना पड़े अत्यधिक ख़राब सड़क के कारण कोई हादसा नहीं हो इसलिए ज़िला प्रशासन का ध्यान गोविन्दपुर के र्जजर सड़क की तरफ़ ध्यान आकृष्ट कराने हमलोग आये है ,वही पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने कहा क़ि चाँदनी चौक से लेकर शेषनगर पानी टंकी तक डिस्पेन्सरी मोड़ से राम मंदिर तक , हाट बाज़ार रोड से रेल्वे फाटक तक सड़क पूर्ण रूप से र्जजर एवं जान लेवा हो चुका है अगर समय पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो गोविन्दपुर के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी ज़िम्मेदारी ज़िला प्रसासन को लेनी होगी पूर्व मुखिया शिव लाल लोहरा ने कहा क़ि जनप्रतिनिधि कुंभकर्ण की नींद सोए हैं उनको जगाना मुश्किल है आज के ज्ञापन में शुद्ध जलापूर्ति नियमित जलापूर्ति तथा बिजली की समस्या से भी निजात दिलाने की बात ज्ञापन में कही गयी है आज के ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से अंजय सिंह भोला सतबीर सिंह बग्गा , संजय सिंह , अशोक कुमार ,संगीता कुमारी , अमरजीत कुमार शम्भु शरण , मनिकांत सिंह , शिव लाल लोहरा , देव किशोर सिंह , जे बी सिंह , बी पी सिंह , सुनील साह , पिंकी सिंह , सरोज कुमार , सुनील कुमार , लक्ष्मी सिंह , बीणा सिंह , बेबी देवी , रेखा देवी , भोजपुरी संघ के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया क़ि सोमवार को पुनः एक बार भारतीय भोजपुरी संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल पुनः उपायुक्त से मिलने जाएगा साथ ही साथ उसी दिन आरसीडी डिपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगा