झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झोलाछाप डाक्टर ने गर्भपात कर महिला की ली जान, पुलिस ने बॉडी को किया जब्त, आरोपी फरार

झोलाछाप डाक्टर ने गर्भपात कर महिला की ली जान, पुलिस ने बॉडी को किया जब्त, आरोपी फरार

गढ़वा के रमना प्रखंड के एक झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की गर्भपात कर जान ले ली. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराया है.
गढ़वा: जिले के रमना प्रखंड के एक झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद सहाबुद्दीन हसरत अंसारी ने एक महिला का गर्भपात कर उसकी जान ले ली. महिला के मरने के बाद वह उसके परिवार से इस मामले को रफा-दफा कर लेने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद मृत महिला की मां की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गयी और बॉडी को थाना ले आयी. फिलहाल डॉक्टर अपने निजी घर से फरार है.
बता दें कि झोला छाप डॉक्टर मोहम्मद सहाबुद्दीन हसरत अंसारी चार दिन पहले रमना प्रखंड के चुंदी गांव में जाकर उक्त महिला को गर्भपात करा लेने के लिए प्रेरित किया था. चार दिन बाद महिला गर्भपात के लिए तैयार हो गयी. डॉक्टर उसे अपनी निजी गाड़ी से बगौधा गांव स्थित अपनी निजी क्लीनिक में ले गया. वहां उसका गर्भपात किया. इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद डॉक्टर ने एक तरफ परिजनों से मामला को रफा-दफा करने की बात की. वहीं दूसरी तरफ चुपके से महिला के शव को उसके गांव में भेजवा दिया. डॉक्टर के इस हरकत से परिजनों
को दुःख हुआ. जिसके बाद मृत महिला की मां लीलावती देवी ने रमना थाना में आवेदन देकर डॉक्टर की करतूत की जानकारी दी. जिसके बाद रमना थाना प्रभारी लाल बिहारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के शव को बरामद करते हुए थाना लाया
थाना प्रभारी लाल बिहारी का कहना है कि डॉक्टर के घर और क्लीनिक पर छापेमारी की गई, लेकिन वह पहले ही फरार हो गया. इस मामले की पूरी संजीदगी के साथ जांच की जा रही है. बुधवार को बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी. दोषी पाए गए लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा