

झोलाछाप डाक्टर ने गर्भपात कर महिला की ली जान, पुलिस ने बॉडी को किया जब्त, आरोपी फरार


गढ़वा के रमना प्रखंड के एक झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की गर्भपात कर जान ले ली. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराया है.
गढ़वा: जिले के रमना प्रखंड के एक झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद सहाबुद्दीन हसरत अंसारी ने एक महिला का गर्भपात कर उसकी जान ले ली. महिला के मरने के बाद वह उसके परिवार से इस मामले को रफा-दफा कर लेने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद मृत महिला की मां की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गयी और बॉडी को थाना ले आयी. फिलहाल डॉक्टर अपने निजी घर से फरार है.
बता दें कि झोला छाप डॉक्टर मोहम्मद सहाबुद्दीन हसरत अंसारी चार दिन पहले रमना प्रखंड के चुंदी गांव में जाकर उक्त महिला को गर्भपात करा लेने के लिए प्रेरित किया था. चार दिन बाद महिला गर्भपात के लिए तैयार हो गयी. डॉक्टर उसे अपनी निजी गाड़ी से बगौधा गांव स्थित अपनी निजी क्लीनिक में ले गया. वहां उसका गर्भपात किया. इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद डॉक्टर ने एक तरफ परिजनों से मामला को रफा-दफा करने की बात की. वहीं दूसरी तरफ चुपके से महिला के शव को उसके गांव में भेजवा दिया. डॉक्टर के इस हरकत से परिजनों
को दुःख हुआ. जिसके बाद मृत महिला की मां लीलावती देवी ने रमना थाना में आवेदन देकर डॉक्टर की करतूत की जानकारी दी. जिसके बाद रमना थाना प्रभारी लाल बिहारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के शव को बरामद करते हुए थाना लाया
थाना प्रभारी लाल बिहारी का कहना है कि डॉक्टर के घर और क्लीनिक पर छापेमारी की गई, लेकिन वह पहले ही फरार हो गया. इस मामले की पूरी संजीदगी के साथ जांच की जा रही है. बुधवार को बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी. दोषी पाए गए लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त