झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची (एलएससी – 31051)में समन्वयक बैठक का आयोजन किया

जमशेदपुर- आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची (एलएससी – 31051)में समन्वयक बैठक का आयोजन किया | 9:45 पूर्वाह्न से 10:00 पूर्वाह्न तक पंजीकरण की गई| 10:00 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । दीप प्रज्जवलन संयुक्त रूप से आरडी डॉ.एस.मोहंती, डिप्टी रजिस्ट्रार ,जे.पी.ओझा जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के इग्नू समन्वयक डॉ.त्रिपुरा झा ने उदघाटन किया। प्रतिभागियों द्वारा स्वयं-परिचय एवं समन्वयकों द्वारा एलएससी रिपोर्ट की प्रस्तुति [ प्रत्येक को एक मिनट का समय दिया गया) की गई।

11 बजे चाय ब्रेक हुआ। 11:10 AM से 12: 15 PM तक लर्नर समर्थन और आउटरीच कार्यक्रम डॉ एस मोहंती द्वारा शिकायत निवारण मीटिंग (ऑनलाइन / ऑफलाइन) ,एलएससी सूचना काउंटर , आउटरीच कार्यक्रमों का संचालन नए कार्यक्रमों का सक्रियण किया गया। 12:15 अपराहन से 01: 30 बजे तक शैक्षणिक समर्थन डॉ एस मोहंती के द्वारा  शैक्षणिक परामर्श [सिद्धांत / व्यावहारिक] ,शैक्षणिक सलाहकारों की ऑनलाइन ,शैक्षणिक समर्थन किया। 01: 30 बजे लंच टाइम थी। 2:00 अपराहन से 3:00 अपराहन तक
शैक्षणिक सहायता – II डॉ. मोती राम द्वारा असाइनमेंट मूल्यांकन किया गया। 3:10 अपराह्न से 4:25 अपराह्न में खातों और अन्य अभिलेखों का रखरखाव एलएससी  जे पी ओझा और टीम द्वारा किया गया
4:25 अपराहन इसके बीच 4:35 अपराहन में बैठक का समापन हुआ।  जे पी ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया इस समन्वयक बैठक में जमशेदपुर चाईबासा ,सिमडेगा, धनबाद, डाल्टनगंज, पलामू, लोहरदगा ,साहेबगंज विभिन्न इग्नू केन्द्र के समन्वयक शामिल हुए।