झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राहरगोड़ा-सरजामदा जाने वाले सड़क के बीच 54 लाख रुपये की लागत से बनेगी पुल, विधायक मंगल कालिंदी ने रखी आधारशिला

राहरगोड़ा-सरजामदा जाने वाले सड़क के बीच 54 लाख रुपये की लागत से बनेगी पुल, विधायक मंगल कालिंदी ने रखी आधारशिला
पटमदा : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर 54 लाख 28 हजार तीन सौ रुपये से स्वीकृत राहरगोड़ा-सरजामदा जाने वाली सड़क के बीच राहरगोड़ा स्थित जयश्री कॉम्पनी के पास पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास आज विधायक मंगल कालिंदी ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राहरगोड़ा से सरजामदा सड़क की निर्माण के लिए भी अनुशंसा किये हैं। बहुत जल्द सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने से कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। दूसरी ओर विधायक ने दक्षिणी सरजामदा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरना टोला में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से 19 लाख 27 हजार रुपये से स्वीकृत अतिरिक्त दो कमरों का निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। विधायक ने कहा कि कमरों का निर्माण हो जाने से बच्चों की पठन पाठन में सुविधा होगी।
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मुखिया नागी मुर्मु, मुखिया हेमंत खलखो, समाजसेवी संजय पलसनिया, झामुमो नेता राकेश सिंह, बबलु महतो, कृष्णा दास, विकास स्वर्णकार, रजनी दास, विवेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।