झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोदी सरकार इसी प्रकार महंगाई और बेरोजगारी बढाते रहेगी तो लोग कैसे जिंदा रहेंगे – आनन्द बिहारी दुबे

मोदी सरकार इसी प्रकार महंगाई और बेरोजगारी बढाते रहेगी तो लोग कैसे जिंदा रहेंगे – आनन्द बिहारी दुबे

जमशेदपुर –  जिला कांग्रेस के दिशानिर्देश पर टाटानगर मण्डल कांग्रेस के तत्वावधान में नुक्कड सभा का आयोजन टाटानगर स्टेशन चौक में मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित की गई
नुक्कड सभा को मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि चौक चौराहे हाट बाजार में कांग्रेस पार्टी नुक्कड सभा के माध्यम से बहुत सारे बातों को रखने के लिए आई है। मोदी  की सरकार जब से आई है तब से महंगाई का बोझ आम जनता पर डाल रही है दैनिक उपभोग की अनाज, तेल, मशाल, दुध, आलू, प्याज तक गांव के आम नागरिक के रसोई पर भारी पड रही है। केन्द्र सरकार के कारण क्रय शक्ति कमजोर हो गई है। सेना के बहाली को चार साल का करके नौजवानों की भविष्य को अंधकार में एवं बर्बाद कर दिया। आज व्यापारी वर्ग जो लघु और माध्यम है उनका व्यवसाय त्राहिमाम कर रहा है। गैस 450 से बढाकर 942 रू कर दिया, खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगा दिया सरकारी उपक्रमों को औने पौने दामों में अपने मित्रों को बेच दिया रेलवे की वैकेंसी को रोक दिया, बैंक को आपस में मर्ज कर वहां पर रोजगार को खत्म कर दिया।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि भारतीय रेलवे टाटानगर स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाए तथा टाटानगर स्टेशन से लोकल यात्री ट्रेन भी चलाए जिस पर जमशेदपुर के टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित सभी कम्पनी में कार्य करने वाले कामगार एवं मजदूरों को सुबह 6 बजे तक ट्रेन पहुंचाए तथा संध्या 6 बजे से प्रस्थान करें और हाता हल्दी पोखर, कोवाली तक तथा घाटशिला धालभूमगढ, चाकुलिया तक चले येही मांग करते है। साथ ही रेलवे विभाग टाटानगर स्टेशन को आधुनिकीकरण करें परंतु बहुत सारे गरीब लोग छोटे-मोटे दुकान दौरी लगाकर, बाजार लगाकर अपना आजीविका का पालन कर रहे हैं या रेल भूमि पर अस्थाई रूप से घर बनाकर रह रहे हैं, निवास कर रहे हैं, अपने बच्चों परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, वैसे लोगों के संबंध में कांग्रेस कमेटी का कहना है कि रेलवे विभाग इस विषय पर संजीदगी के साथ कदम उठाए यदि सौन्दर्यीकरण और विस्तारित कारण करना ही है। तो सर्वप्रथम छोटे से छोटे दुकानदार और यहां घर बना कर रहने वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करें, तभी कोई बड़े प्लान को अंजाम दे, अगर बड़े प्लानिंग में गरीब लोगों को उजाड़ने का कोई भी योजना बनाया जाएगा, तो इसका प्रतिकार कांग्रेस कमेटी करेगी, हर हाल में पदाधिकारी अपने संवेदनशीलता को कार्य के साथ समाहित करके ही योजना को तैयार करें।
मुख्य वक्ता प्रदेश सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इतना महंगा हो गया कि आम लोग उसके लाभ उठाने से लगातार वंचित हो रहे हैं। पढ़ाई के क्षेत्र को चार गुना से लेकर 10 गुना तक महंगा बना दिया, यही है नरेंद्र मोदी मॉडल और भाजपा का मॉडल इसका बहिष्कार आम जनता को बड़े पैमाने पर करने की जरूरत है। 2024 में लोकसभा चुनाव अब हमारे सर पर आ चुका है । अब आम जनता को जगाने की जरूरत है और मोदी जी को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अंतर्गत महिलाओं को न्याय दिलाने की बात, सामाजिक समरसता की बात, किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ न्याय दिलाने का लगातार मांग कर रहे हैं। आज संपूर्ण भारत में लोग लाखों करोड़ों की संख्या में राहुल गांधी  से जुड़ रहे हैं। अब यह परिवर्तन हम लोगों को भी लाने में साथ देने की आवश्यकता है, नहीं तो भारत काफी कमजोर हो जाएगा, नौजवान का भविष्य चौपट हो जाएगा। जब भारत में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो 56 लाख करोड का कर्ज देश पर था आज 176 000 करोड़ का बोझ आ गया है, इससे हमारा देश लगातार कमजोर हुआ है। अब आम जनता और शिक्षित लोगों को इस पर सोचना ही पड़ेगा। लोकतंत्र को मोदी जी के दिशा निर्देश पर लगातार कमजोर किया जा रहा है, ईडी, सीबीआई और अन्य सरकारी संस्थाओं का उपयोग करके लोगों को डराने, धमकाने, जेल में डालने जैसे कुकृत्य को लगातार कराया जा रहा है, यह घोर अन्याय है। यह पाप है ये सारे अन्याय और पाप मोदी  के देखरेख में किया जा रहा है झारखंड का आदिवासी परिवार का एक लड़का जो मुख्यमंत्री के रूप में आसीन था, आम जनता के भलाई का काम दिन रात कर रहा था। उसे भी झूठे केस में फंसा कर जेल के भीतर कर दिया गया है। अब तो मोदी  के कोप भाजन से आदिवासी और कमजोर लोगों को भी बचना मुश्किल हो गया है।
वक्ता प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, सुरज मुंडा मण्डल पर्यवेक्षक, प्रमोद मिश्र, सन्नी सिंह, ज्योति मिश्र, भरत सिंह, राजा ओझा ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार के अत्याचार और दमनात्मक रवैया का विरोध किया।नुक्कड सभा को सफल बनाने में प्रखण्ड पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजुद रहे