जमशेदपुर : ऑनलाईन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन ने ‘अमेजन ईजी’ स्टोर को बिल्कुल नए स्वरूप में जमशेदपुर में लांच किया। स्टोर के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर विद्या भूषण मिश्रा ने आज यह जानकारी दी कि अमेज़न ईजी स्टोर का पहला नया स्टोर जमशेदपुर के सिदगोड़ा आरोग्यम अस्पताल के नज़दीक में शुरू हो चुका है। कंपनी जल्द ही मौजूदा और नए नेटवर्क साझीदारों के साथ जमशेदपुर एवं राज्य के अन्य हिस्सों में ऐसे स्टोर का विस्तार करेगी। कंपनी के अनुसार, ईजी स्टोर पर एक ही जगह पर अमेजन की कई सेवाएं उपलब्ध हैं। ये स्टोर सभी उत्पादों को डिस्प्ले करके ग्राहकों को उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। रविवार शाम अमेज़न ईज़ी स्टोर का विधिवत उदघाटन संपन्न हुआ। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, आजसू जिला प्रवक्ता अप्पु तिवारी, पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि ईज़ी डिस्ट्रीब्यूटर स्टोर का उदघाटन किया। विद्या भूषण मिश्रा ने बताया कि पहली बार देशी भाषाओं में ग्राहकों को जानकारी देने और संपर्क करने का दृष्टिकोण अपनाते हुए, नये ईजी स्टोर में ब्रांड और उत्पादों को डिस्प्ले किया जायेगा और इनमें उत्पादों के प्रदर्शन के लिए निर्धारित जगह की व्यवस्था की गई है। कई स्थापित ब्रांड के साथ ग्राहक उपलब्ध अन्य कई क्षेत्रीय या स्थानीय ब्रांड के लिए भी ब्राउज कर सकते हैं और उसकी खरीददारी कर सकते हैं। उदघाटन के मौके पर विद्या भूषण मिश्रा, रत्नेश तिवारी, सीमा मिश्रा, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, नवनीत पांडेय, अभिनव सिंह, शशिभूषण मिश्रा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ