कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, हेलो दोस्तों, अब आप सब भी घर बैठे वीडियो कॉल के सहारे कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं. आपको सिर्फ एक इंट्रो वीडियो बनाने की जरूरत है.
नेशनल लॉकडाउन के कारण मार्च के महीने से ही सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद थी लेकिन अब धीरे-धीरे नए शोज की शूटिंग शुरू हो रही है. कुछ शोज के नए एपिसोड्स टेलीकास्ट भी होने लगे हैं. कपिल शर्मा शो भी चार महीने बाद एक बार फिर शुरू होने जा रहा है हालांकि कोरोना महामारी के कारण काफी एहतियात बरती जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस बार शो में लाइव ऑडियन्स देखने को नहीं मिलेगी लेकिन जो लोग कपिल शर्मा शो का हिस्सा होना चाहते हैं उनके लिए कॉमेडियन ने तरीका बताया है.
कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, हेलो दोस्तों, अब आप सब भी घर बैठे वीडियो कॉल के सहारे कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं. आपको सिर्फ एक इंट्रो वीडियो बनाने की जरूरत है जिसमें आप अपना नाम, शहर का नाम जैसी चीजें बता सकते हैं, इसे आप इंस्टाग्राम पर अपलोड करें, मुझे टैग करें और @tkssaudience को टैग करें और फिर हमारी टीम इस वीडियो को देखकर आपसे लाइव बातचीत करेगी. इस ट्वीट के साथ ही कपिल ने अपना वीडियो भी अपलोड किया.
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
चर्चाओं के बीच : सिंगर ध्वनि भानुशाली
केडी- द डेविल’ में अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी