बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने को लेकर सेलेब्स के नाम लगातार चर्चा में आ रहे हैं. अब खबर है कि एक्ट्रेस नेहा शर्मा और कॉमेडियन बलराज सयाल देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं. इन दो सितारों को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर
नेहा शर्मा को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है. नेहा के साथ टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को भी शो का ऑफर दिया गया है. काफी ज्यादा चांस हैं कि ये दोनों ही एक्ट्रेस बिग बॉस 14 का हिस्सा बनें.
वहीं बलराज सयाल को लेकर चर्चा है कि वे भी सलमान खान के शो का हिस्सा हो सकते हैं. बलराज इन दिनों रियलिटी शो में ज्यादा ही इंटरेस्ट ले रहे हैं. वे मुझसे शादी करोगे, खतरों के खिलाड़ी 10 में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलराज को सीजन 14 के लिए अप्रोच किया गया है. बलराज ने भी शो को लेकर अपना इंटरेस्ट दिखाया है. लेकिन अभी चीजें फाइनल नहीं हुई हैं. बलराज को बिग बॉस के पिछले कई सीजन्स के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
चर्चाओं के बीच : सिंगर ध्वनि भानुशाली
केडी- द डेविल’ में अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी