झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एमजीएम हॉस्पिटल में पीड़िता को देखने पहुंचे भाजपा आजादनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन के साथ दुर्व्यवहार

जमशेदपुर-एमजीएम हॉस्पिटल में पीड़िता को देखने पहुंचे भाजपा आजादनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन के साथ दुर्व्यवहार एमजीएम की महिला होमगार्ड ने किया भद्दी भद्दी गालियां दी और हाथ पकड़ कर आपातकालीन कक्ष से बाहर निकाला और कहा कि एमजीएम भारतीय जनता पार्टी का बाप का नहीं है यह एमजीएम मंत्री का है आजाद नगर मंडल की महिला अध्यक्षा अपने क्षेत्र की एक बच्ची की इलाज कराने एमजीएम अस्पताल गई हुई थी महिला अध्यक्षा डॉक्टर से बच्ची की हालचाल ले रही थी इस पर मौके में मौजूद होमगार्ड की महिला जवान ने बेवजह मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन से भिड़ गई । मौके में मौजूद अन्य समर्थक जो आपातकालीन कक्ष से बाहर थे इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आपातकालीन कक्ष के बाहर धरने में बैठ गए। सूचना मिलने पर मौके में भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास सिंह भी पहुंचे उन्होंने मौन धरने का समर्थन देते हुए धरने में स्वयं बैठ गए। और उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी प्रशासन ने मामले की गंभीरता समझते हुए मौके पर साकची थाना के थानेदार पहुंचे और मामले की जानकारी लिया । होमगार्ड के जवान के ऊपर लिखित शिकायत मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन ने की। मौके में पहुंचे थानेदार ने भरोसा दिलाया कि अविलंब होमगार्ड के जवान को बर्खास्त किया जाएगा । उनकी बातों में भरोसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों एवं समर्थकों द्वारा दी जा रही मौन धरने का कार्यक्रम को देर रात समाप्त कर दिया गया। मौन धरने में बैठे भाजपाइयों ने सरकार से यह मांग कि की बदसलूकी करने वाले होमगार्ड या कर्मचारी किसके शह पर इस तरह का बदतमीजी कर रहे हैं । जब भाजपा पदाधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम पब्लिक के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया जा रहा होगा इसकी कल्पना किया जा सकता है