झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एलबीएसएम कॉलेज एनसीसी का स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न

जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज एनसीसी द्वारा 1 दिसंबर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। इस दौरान कैडेटों ने कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को भी अपने घरों की सफाई खुद करने हेतु प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि एनसीसी का यह अभियान अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन में भाग लेने से छात्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी इंचार्ज कैप्टन डॉ आर के चौधरी ने बताया कि सामाजिक सेवा में राष्ट्रहित की भावना के साथ साथ सामाजिक सौहार्द एवं कल्याणकारी भावनाओं का समन्वय रहता है। ऐसे आयोजन से कैडेट्स एवं छात्रों में परस्पर सहयोग, निस्वार्थ भाव से रचनात्मक कार्यों में रुचि उत्पन्न होती है।
इस मौके पर टाकू के सचिव डा राजेंद्र भारती, अध्यक्ष डा रामप्रवेश प्रसाद , प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता, डा अजय वर्मा, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, वरिष्ठ कैडेट अनिल मार्डी, बाबूराम सोरेन, शालिनी मार्डी, पूजा कुमारी के अलावे काफी संख्या में कैडेट्स उपस्थित थे।