दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर झोपा पुल के पास पुलिस ने बीच सड़क से एक युवक का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर दी गई है.
दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना के झोपा पुल के पास पुलिस ने बीच सड़क से एक युवक का शव बरामद किया है. शव के बगल में एक कार खड़ी है. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.
मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई है. युवक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. उसका घर हवाईअड्डा रोड के लखीकुंडी गांव में है. वह सुबह किसी काम से घर से निकला और रविवार रात 11 बजे तक अपने घर वालों से मोबाइल से बात की. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को खबर किया गया है उनके आने के बाद ही जांच प्रारंभ की जाएगी.









सम्बंधित समाचार
74 वांं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर में सुबह 10.00बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया
जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज अध्यक्ष कैंसर आलम अंसारी द्वारा फहराया गया
जुगसलाई गौशाला चौक पर झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के सचिव के के शुक्ल द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया