

रामगढ़ जिले के सोकला गांव में जमीन विवाद का मामला देखने को मिला. जहां जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें सात लोग घायल और एक की मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें कुल आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों में से एक व्यक्ति देवानंद महतो की मौत इलाज के दौरान हो गई है. अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद गोला इंस्पेक्टर और बरलंगा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मारपीट के मामले में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
बताया जाता है कि लगभग पांच एकड़ जमीन में दोनों पक्षों के बीच सालों से विवाद है. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस मामले में न्यायालय से निपटारा करने का प्रयास किया गया लेकिन फैसला नहीं हो पाया है.
वहीं, गोला सर्किल के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि मारपीट के पूरे मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. डीएसपी हेड क्वार्टर बरलंगा पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस इस मामले में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग