झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दसवीं के राज्य टाॅपर श्रेया सोनगिरि तथा गुलगुलिया समाज की पहली लडकी दामिनी सबर को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने किया सम्मानित

दसवीं के राज्य टाॅपर श्रेया सोनगिरि तथा गुलगुलिया समाज की पहली लडकी दामिनी सबर को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने किया सम्मानित

जमशेदपुर – झारखंड अधिविध् परिषद जेएसी की दसवीं परीक्षा की स्टेट टॉपर जिले की चाकुलिया निवासी सुनील सोनगिरि के पुत्री श्रेया सोनगिरी तथा गुलगुलिया समाज की पहली लडकी दामिनी सबर जिसने पिता की मृत्यु के बाद अत्यंत गरीबी में पल कर दसवीं परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त की है।आज पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने चाकुलिया स्थित आवास पर जाकर उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें पगडी पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।

कुणाल षाडंगी के आग्रह पर दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को Lily Foundation of India की ओर से उनकी ईंटर मीडिएट की पढाई के दौरान 1000 रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इंटर मे अच्छा प्रदर्शन करने पर स्नातक की पढाई के लिए भी प्रति माह 2000/- की छात्रवृति दी जाएगी तथा बर्तमान में बिजली की अत्यंत दयनीय स्थिति को देखते हुए दोनों विद्या्थियों को सोलर लाईट सेट भी दिया गया ताकि बिजली की आँख मिचौली के बीच में भी इनकी पढाई जारी रहे।

कुणाल षाडंगी ने कहा कि राज्य विशेषकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि सामान्य परिवार में पली बड़ी श्रेया तथा अत्यंत गरीब परिवार में पली-बढ़ी दामिनी सबर ने दसवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । षाडंगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी प्रतिभाशाली होते हैं । अगर उन्हें अवसर दिया जाए तो वे समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हैं उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इन दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता जारी रहेगी।

इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रामस्वरुप यादव ,दिनेश सिंह, कुना महतो, जोगिंदर सिंह, सहदेव गोप, प्रदीप गिरी, कोमल लोचन बेरा, संजय कुमार तथा आनंद मार्ग के प्रधानाचार्य सुनील महतो एवं स्कुल के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे