झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दो वर्षों से बंद है शौचालय लोगों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम होगा आंदोलन

दो वर्षों से बंद है शौचालय लोगों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम होगा आंदोलन

जमशेदपुर: मानगो गोकुल नगर का शौचालय दो सालों से बंद पड़ा हुआ है. मानगो नगर निगम में शिकायत करते-करते स्थानीय लोग थक गए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे तंग आकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन का मन बना लिया है. क्षेत्र में सक्रिय भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर लोगों ने अपनी परेशानी बताई. स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि दो सालों से शौचालय बंद रहने से गोकुलनगरवासियों को शौच के लिए पहाड़ और नाले का रूख करना पड़ता है. इस इलाके में रोज कमाने खाने वाले साधारण लोग रहते हैं और सबके घर में शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है.
लोगों ने बताया कि गोकुलनगर का डीप बोरिंग भी दो महीने से खराब पड़ा हुआ है और नाले का पानी ही दैनिक कार्यों के लिए सहारा बना हुआ है. सार्वजनिक शौचालय में तालाबंदी से लोग शौच के लिए जहां रूख कर रहे हैं वहां गंदगी फैल रही है. लोगों ने पूछा है कि आखिर इसका जिम्मेवार कौन है? लोगों ने विकास सिंह को कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि एक तरफ जमशेदपुर में नोटिफाईड एरिया कमेटी और जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में पुरस्कार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मानगो नगर निगम क्षेत्र में शौचालय ही बंद पड़े हुए हैं.
विकास सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर एक सफ्ताह के अंदर शौचालय आम लोगों के लिए नहीं खोला गया तो स्थानीय लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही बंद शौचालय की तस्वीर खींच कर  प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दी जाएगी ताकि पीएम यह देख सकें कि खुले में शौच मुक्त के सपने का मानगो में क्या हश्र हो रहा है. इतना ही नहीं नगर निगम के कार्यालय के समीप और मुख्य चौक पर बंद पड़े शौचालय के तस्वीर की होर्डिंग भी लगाई जाएगी. जब यह शौचालय बना था तब कोई केयरटेकर लोगों से शुल्क वसूलता था. वह कौन था, यह आज तक लोगों को पता नहीं चला. सरकार ने लोगों को शौचालय बनवाकर दे दिया लेकिन उसके रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय नहीं संभाल सकी और दो सालों से तालाबंदी की वजह से लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.