झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं किन्नर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं किन्नर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: शुभकामना फाउंडेशन की ओर से किन्नर दिवस पर शनिवार को किन्नरों का एक जत्था जिले के डीसी सूरज कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान डीसी को बताया गया कि उन्हें कोरोनाकाल में मिलने वाले वैक्सीन से भी वंचित रखा गया है. इसको लेकर उनकी ओर से कई बार जिले के उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन किसी तरह की पहल जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गई.
उपायुक्त कार्यालय पर पहुंची किन्नरों का कहना था कि 15 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया गया था कि किन्नरों के साथ किसी तरह का भेद-भाव नहीं किया जाए. जो सुविधाएं आम लोगों को मिल रही है उसी तरह की सुविधाएं किन्नरों को भी दी जाए. वाबजूद उन्हें किसी तरह की मूलभूत सुविधाओं से उन्हें आज तक वंचित रखने का काम किया गया है.
समाज की किन्नर संजना किरण का कहना है कि उन्हें किसी तरह की सुविधाएं जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी जा रही है. समाजिक सुरक्षा का अधिकार से भी उन्हें वंचित रखा गया है. ऐसे में समाज के लोग दिनों-दिन पिछड़ते जा रहे हैं. सामाजिक और व्यक्तिगत सुविधाओं से भी वे ओझल हैं. उनके विकास के लिए किसी तरह की योजनाएं शुरू नहीं की गई है.
आज किन्नरों की बात करें तो उनके लिए राशन कार्ड तक की सुविधा सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराया गया है. इसके अलावा उन्हें दवाइयों की सुविधा से लेकर आधार कार्ड तक की सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है. वे अपनी मांगों को लेकर बराबर जिले के डीसी को भी ज्ञापन सौंपते रहे हैं. किसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए उन्हें सामुदायिक विकास भवन तक की सुविधा नहीं दी गई है.