झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

किशन की गिरफ्तारी के बाद नक्सली आकाश की खोज में बोड़ाम की जंगलों में छापेमारी अभियान शुरू

किशन की गिरफ्तारी के बाद नक्सली आकाश की खोज में बोड़ाम की जंगलों में छापेमारी अभियान शुरू

जमशेदपुर- नक्सलियों के सबसे बड़े नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस का अगला लक्ष्य हार्डकोर और एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश हैं जो झारखंड पं बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है. दामपाड़ा दस्ते के प्रमुख आकाश के बीच में जमशेदपुर से सटे दलमा, पटमदा-बोड़ाम क्षेत्र में होने की खबर मिलती रहती है. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम की पुलिस सीआरपीएफ के साथ मिलकर इन क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. बोड़ाम थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कोयरा, मुनगाटांड समेत अन्य क्षेत्रों में सीनियर वर्ग एसपी तमिल वानन, ग्रामीण एसपी नाथु सिंह मीणा , डीएसपी पटमदा अमित कुमार, इंस्पैक्टर हीरालाल महतो और बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा के नेतृत्व में लगातार आकाश की तलाश में छापेमारी हो रही है. पटमदा क्षेत्र की कमान थाना प्रभारी अशोक राम ने संभाली है जो पटमदा के झुंझका , मेघादह क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. बता दें कि झुंझका आकाश के ही दस्ते के इनामी नक्सली सचिन मार्डी का गांव है जहां जिला पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए ग्रामीणों के साथ पिछले पांच छह सालों में बढ़िया तारतम्यता स्थापित कर ली है.आकाश और सचिन की एक अर्से से तलाश है, ऐसे में पुलिस लगातार ग्रामीणों के साथ बैठक भी कर रही है।पटमदा में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ घंटों बैठक कर पूछताछ की. हालांकि किसी खास सफलता की जानकारी नहीं मिली है. कुछ साल पहले गुड़ाबांदा दस्ते ने कान्हु मुंडा के नेतृत्व में जिला पुलिस के सामने सरेंडर किया था मगर आकाश के दस्ते ने सरेंडर नहीं किया हालांकि पिछले कुछ समय में उसकी स्थिति कमजोर हुई है लेकिन बीच बीच में वह अपनी उपस्थिति छिटपुट घटनाओं के साथ दर्ज कराता रहा है. गुड़ाबांदा दस्ते के सरेंडर के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला को नक्सल मुक्त घोषित किया गया था लेकिन आकाश ने कुछ घटनाओं को अंजाम देकर चेता दिया था जिसके बाद से जिले को वास्तविक रूप से नक्सल मुक्त कराने की कवायद जारी है।