झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिव्यांग बॉबी डे को मिला कुणाल षाड़ंगी का सहारा सौंपा गया व्हीलचेयर

दिव्यांग बॉबी डे को मिला कुणाल षाड़ंगी का सहारा सौंपा गया व्हीलचेयर

मानगो मून सीटी के निकट करीब राजीव पथ निवासी दिव्यांग युवती बॉबी डे की मदद को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पहल किया है। शुक्रवार सुबह सामाजिक संस्था वल्लभ युथ फाउंडेशन के सहयोग से व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। मालूम हो कि बॉबी बीते कुछ वर्षों के अंतराल में अपने पिता और भाई को हमेशा के लिए खो चुकी है। वहीं दैनिक मज़दूरी करने वाली उनकी माँ एक अदद व्हीलचेयर के लिए सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काट-काटकर मदद की उम्मीद भी छोड़ चुकी थीं। 90 फ़ीसदी दिव्यांगता प्रमाणपत्र होने के बावजूद भी उचित मदद नहीं मिलना कष्टप्रद होती है। ट्वीटर के माध्यम से पिछले दिनों स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने इस आशय में ध्यानाकृष्ट करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद के लिए आग्रह किया। मामले की संवेदनशीलता समझते हुए उन्होंने अपने स्तर से उचित प्रयास किया और शुक्रवार को युवती बॉबी डे को व्हीलचेयर भेंट किया गया। श्री षाड़ंगी ने आश्वस्त किया कि वित्तीय अड़चनों का कारण पढ़ाई छोड़ चुकी बॉबी की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शीघ्र ही समुचित व्यवस्था उनके स्तर से कराई जायेगी। मदद मिलने पर युवती ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, राजेश साव, राज मिश्रा समेत अन्य स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वल्लभ यूथ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी थीं