झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलनेवाले एवं वाहन चालकों की गहन जांच की जा रही, हाट बाजार, मॉल व दुकान में भी चलाया गया जांच अभियान

बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलनेवाले एवं वाहन चालकों की गहन जांच की जा रही, हाट बाजार, मॉल व दुकान में भी चलाया गया जांच अभियान

जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण के प्रसार और रोकथाम के लिए सतर्क और सक्रिय हैं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले के चौक-चैराहों, हाट बाजार, मॉल और दुकान में गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों एवं वाहन चालकों की भी गहन जांच की जा रही है। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क के बगैर पाये जाने वालों के लिए प्रशासन सख्त है। साथ ही उन्हें मास्क देकर इस गलती की पुनरावृति नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है।
पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन और मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग और सावधान किया गया। लोगों को समझाया गया कि आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।
इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान नहीं दें। साथ हीं पदाधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें । इस दौरान लोगों को कोविड के बढ़ते मामलों एव दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया ।
*=============================*
*=============================*

*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति (आदिम जनजाति सहित), अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित कल्याण विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई बैठक में जानकारी दी गई की वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत कुल-85462 छात्रों को राशि-9,85,80,250.00 रू0 का भुगतान किया जा चुका है। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को मई 2021 तक आधार सीड कराने का निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक छात्रवृति वितरण के लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों के स्तर से योग्य छात्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत कुल-11523 छात्रों को राशि-12,14,55,154.00 रू0 भुगतान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में चिकित्सा सहायता मद में कुल-766 लाभुकों को राशि-23,96,500.00 रू0, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित नियम 2015 के अंतर्गत कुल-5 लाभुक को राशि-1,81,250.00 रू0 एवं वैद्यिक सहायता अंतर्गत कुल-05 लाभुक को राशि-25,000.00 रू0 भुगतान किया गया है।
बिरसा आवास समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2019-20 तक जिले में कुल-80 अपूर्ण बिरसा आवास को अविलंब पूर्ण कराने, वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कुल-123 एवं ग्रामोत्थान योजना अंतर्गत स्वीकृत 76 कुल-199 बिरसा आवास योजना में लाभुकों का चयन एवं चयनित लाभुकों को बैंक विवरणी भेजने का निदेश का निदेश सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में लाभुक समिति द्वारा कार्यान्वित आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र/मांझी हाउस, मानकी मुंडा हाउस, पराहा हाउस, परगना हाउस एवं धुमकुड़िया हाउस निर्माण/मांझीथान शेड निर्माण योजना/कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण/जाहेरस्थान घेराबंदी निर्माण योजना के लाभुक समिति को नोटिश करते हुए माह अप्रील 2021 के अंत तक पूर्ण कराने एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत योजनाओं का अविलंब भूमि प्रतिवेदन प्राप्त करने एवं लाभुक समिति का गठन करते हुए प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रा0वि0वि0प्रमंडल/भवन प्रमंडल/लधु सिंचाई प्रमंडल एवं जिले के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*

*कोविड- 19 के तहत जारी किए एस ओ पी के अनुपालन में एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में कार्यालय मानगो नगर निगम के डिमना रोड ,न्यू पुरुलिया रोड एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में दौरा कर 8:00 बजे तक सभी दुकानों को बंद करवाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्वयं दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में जाकर 8:00 बजे से पहले दुकान बंद करने की अपील की गई एवं दुकानों ,प्रतिष्ठानों को बंद करवाया गया।इस दौरान कार्यालय द्वारा मायकिंग कर अनाउंसमेंट करते हुए दुकानदारों को दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी एवं थाना के कर्मी उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*

*,कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी के अक्षरश: अनुपालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय मानगो नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की उपस्थिति में होटल, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला ,विवाह मंडप आदि के मालिकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई । बैठक में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए एस.ओ.पी पर बिन्दुवार जानकारी देते निम्न निर्देशों के अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
*शादी में अधिकतम 200 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी, अन्य भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी ।

* किसी सार्वजानिक जगह पर 5 लोगों से ज्यादा के इकट्ठा होने की मनाही ।
*सभी तरह के मेला और प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रतिबंध
*सभी रेस्टोरेंट में क्षमता के 50 फीसदी ही ग्राहकों को बैठने की अनुमति है ।
*बैंकट हॉल का इस्तेमाल शादी या अंतिम संस्कार के अलावा और किसी कार्यक्रम के लिए नहीं होना चाहिए ।
*सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, क्लब रात 8 बजे के बाद नहीं खुल सकेंगे, हालांकि,टेकहोम और होम डिलीवरी सेवा जारी रहेंगी।
*किसी भी सरकारी ऑफिस/धार्मिक या प्रार्थना की जगह/बस/टैक्सी/ऑटोरिक्शा या किसी भी सार्वजानिक जगह पर बिना मास्क के एंट्री नहीं मिले।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की किसी भी तरह की शादी विवाह समारोह आदि हेतु अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से स्वीकृति लेना अनिवार्य है एवं सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अवहेलना करने पर संबंधित बैंक्वेट हॉल होटल विवाह मंडप के मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा विस्तार पूर्वक सरकार द्वारा निर्गत एस ओ पी के बारे बताया गया। बैठक में होटल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट्स , विवाह मंडप, आदि के प्रतिनिधि के साथ कार्यालय के कर्मी वर्ग अधिकारी उपस्थित थे।
*=============================*
*=======================*

*कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और इसके प्रसार के रोकथाम हेतु मानगो बस स्टैंड में यात्रियों का कोरोना जांच किया गया । इस दौरान RTPCR से चौबन लोगों और रेट से पैंतालीस लोगों का स्वैब सैंपल जांच के लिए लिया गया जिसमें रेट से चार कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई ।