झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिवाली से मिलेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 1999 में फोन के साथ कॉलिंग और डेटा फ्री

दिवाली से मिलेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 1999 में फोन के साथ कॉलिंग और डेटा फ्री

जियो ने अपने पहले 4G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट को लॉन्च करके कीमत अनाउंस कर दी है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए तय की गई है। ग्राहक इस फोन को 1,999 देकर खरीद सकते हैं। बाक़ी रकम अठारह और चौबीस महीने की आसान ईएमआई पर दे पाएंगे। फोन की बिक्री दिवाली से शुरू हो जाएगी।
इस स्मार्टफोन को रिलायंस जियो और गूगल ने साथ मिलकर तैयार किया है। इससे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि फोन को दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा।
चार प्लान में खरीद पाएंगे जियोफोन नेक्स्ट
1. ऑलवेज ऑन प्लान
इस प्लान में ग्राहक को चौबीस महीने और अठारह महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। चौबीस महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को तीन सौ रुपए देने होंगे। वहीं, अठारह महीने वाली ईएमआई के लिए तीन सौ पचास रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में महीने भर के लिए 5GB डेटा और कॉलिंग के लिए एक सौ मिनट मिलेंगे।
2. लार्ज प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को चौबीस महीने और अठारह महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। चौबीस महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को चार सौ पचास रुपए देने होंगे। वहीं, अठारह महीने वाली ईएमआई के लिए पांच सौ रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
3. XL प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को चौबीस महीने और अठारह महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। चौबीस महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को पांच सौ रुपए देने होंगे। वहीं, अठारह महीने वाली ईएमआई के लिए पांच सौ रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
4. XXL प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को चौबीस महीने और अठारह महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। चौबीस महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को पांच सौ पचास रुपए देने होंगे। वहीं, अठारह महीने वाली ईएमआई के लिए छह सौ रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में 2.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
ध्यान रखें कि ग्राहकों को जियोफोन नेक्स्ट के लिए पांच सौ एक रुपए की प्रोसेसिंग फीस अलग से देनी होगी।
कैसे खरीद पाएंगे जियोफोन नेक्स्ट
इस स्मार्टफोन को ग्राहक जियो मार्ट रिटेलर से खरीद पाएंगे
फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/next पर जाकर Hi लिखकर मंगवा सकते हैं।
इसे वॉट्सऐप नंबर 7018270182 पर Hi भेजकर भी बुक कर सकते हैं।
फोन की बुकिंग कंफर्मेशन मिलने के बाद पास के जियो मार्ट से जाकर ले सकते हैं।