झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीजीएस अप्रेंटिस परीक्षा में बाहरी प्रतिभागियों को शामिल किए जाने के विरोध में टीजीएस गेट पर झामुमो का धरना- प्रदर्शन

टीजीएस अप्रेंटिस परीक्षा में बाहरी प्रतिभागियों को शामिल किए जाने के विरोध में टीजीएस गेट पर झामुमो का धरना- प्रदर्शन

सरायकेला खरसावां:टीजीएस की अप्रेंटिस परीक्षा में बाहरी प्रतिभागियों को शामिल किए जाने का झामुमो जिला कमेटी ने विरोध किया है. जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने टीजीएस गेट के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और कहा कि टीजीएस की परीक्षा में शामिल छात्रों में से केवल स्थानीय का ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाए अन्यथा झामुमो इसके खिलाफ आगे बड़े आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा. जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो का कहना है की उन्होंने मांग रखी थी कि टीजीएस की परीक्षा में विस्थापितों और प्रभावित छात्रों की ही परीक्षा लिए जाने की मांग की गई थी, लेकिन पता चला कि पिछले दिनों टीजीएस की अप्रेंटिस परीक्षा ले ली गई है. इस बात की जानकारी होने के बाद झामुमो नेताओं ने इसका विरोध किया और टीजीएस गेट के सामने धरना पर बैठ गये.धरना पर बैठने वालों में झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, रामदास टूडू, पीतवास प्रधान, रंजीत प्रधान, कांता गोराई, वीरेंद्र प्रधान, अमृत महतो, रामदास डे, जी. बेसरा प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, उपाध्यक्ष पिंकी दास, नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, सुभाष करवा, प्रखंड सदस्य राजनगर के  मुकेश, सरोज मुखर्जी, मोहर्रम अली, हरेंद्र, मृत्युंजय, बुधराम, मानिक गोप, देवाशीष प्रधान, रतन प्रधान, अनिल सोरेन बनवारी नायक, उमा महतो, पिंटू महतो, भादो सोरेन, दीपक रजक, प्रदीप गोराई, राजा महतो, और पंकज महतो शामिल थे.