झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज को भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने

आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज को भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T 20 World Cup 2021) के ग्रुप 2 के मैच में आज भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने होंगी. सुपर-12 चरण के मुकाबले में दोनों टीमो की निगाहें सेमीफाइनल पर होंगी। जेडभारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के साथ-साथ सेमीफाइनल की राह में एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी. वहीं, न्यूजीलैंड का भी यही इरादा होगा. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर शाम साढ़े सात बजे खेला जाने वाला यह मैच पूरी तरह से रोमांचक होगा. दोनों टीमें 1-1 मैच हार चुकी है.
अभी तक दोनों ही टीमों का जीत का खाता नहीं खुला है. दोनों टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।
2003 से जीत के इंतजार में भारत
न्यूजीलैंड से आईसीसी इवेंट में भारत 2003 के बाद से जीत नहीं सकी है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी.
इस प्रकार है दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फग्र्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी.