झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शादी में गाना बजाने पर तालिबान ने तेरह लोगों को उतार दिया मौत के घाट

शादी में गाना बजाने पर तालिबान ने तेरह लोगों को उतार दिया मौत के घाट

अफगानिस्तान से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है, दरासल पूर्वी अफगानिस्तान में एक शादी के दौरान संगीत बजाने से तीन हमलावर अंदर घुस आए और लगातार फायरिंग करके तेरह लोगों की हत्या कर दी है। हालांकि उनमें से दो हमलावर पकड़ा गया है। उन्होंने शादी में प्रवेश करके खुद को तालिबानी बताया। मामला नंगरहार प्रांत के शम्सपुर मार घुंडी गांव का है।
पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वे व्यक्तिगत झगड़े में इस घटना को अंजाम दिया है, और शादी में खुद का परिचय देते हुए इस्लामी अमीरात के नाम का इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने उस वक्त गोलियां चलाईं जब संगीत बज रहा था, लोगों ने बताया कि “युवक एक अलग कमरे में संगीत बजा रहे थे और तालिबान के तीन लड़के आए और उन पर गोलियां चला दीं।
बता दें तालिबानी सरकार ने फिलहाल ऐसा कोई फरमान नहीं जारी किया है जिसमें संगीत का कोई रोकटोक हो, हालांकि आखिरी बार जब तालिबान ने 1996 और 2001 के बीच अफगानिस्तान पर शासन किया तो उन्होंने संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था