धनबाद में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती एलसी रोड स्थित राजेंद्र पार्क में मनाई गई. जिसमें जिले के गणमान्य लोगों ने राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों और बहुमुखी प्रतिभा को याद किया.
धनबाद: राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती गुरुवार को शहर के एलसी रोड स्थित राजेंद्र पार्क में मनाई. जिसमें जिले के गणमान्य लोगों ने राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों और बहुमुखी प्रतिभा को याद किया.
श्रद्धांजलि देने वाले लोगों ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति और महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे. वह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने भारत के पहले मंत्रिमंडल में 1946 और 1947 मेें कृषि और खाद्यमंत्री का दायित्व भी निभाया था. सम्मान से उन्हें प्रायः ‘राजेन्द्र बाबू’ कहकर पुकारा जाता है.
इस मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद डीडीसी, धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारियों ने राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना