धनबाद में तीन दिन पहले रेलकर्मी का पुत्र चलती ट्रेन से गायब हो गया था, जिसका तीन दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. जिसके कारण युवक के परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है.
धनबाद: जिले में तीन दिन पहले रेलकर्मी का पुत्र गायब हो गया था, जिसके बाद गोमो रेल थाना में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया. लेकिन रेलकर्मी के पुत्र का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है, जिसके कारण युवक के परिजनों ने उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है.
मामला 30 नवंबर का है, जहां चक्रधरपुर रेलमंडल में कार्यरत रेलकर्मी धीरेंद्र कुमार के एकलौते सतरह वर्षीय पुत्र धनराज भारती पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में अपनी मां के साथ टाटानगर से इलाहाबाद जा रहा था. इस दौरान चंद्रपुरा और गोमो के बीच तेलो स्टेशन के पास ट्रेन में अपनी मां से शौचालय जाने की बात कहकर गया. लेकिन काफी देर के बाद भी जब रेलकर्मी का पुत्र वापस अपनी सीट पर नहीं पहुंचा, तो उसकी मां ने उसे अपने स्तर से ट्रेन में खोजना शुरू किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद उसने इस मामले की जानकारी ट्रेन में चल रहे टीटीई को दी, जिसके बाद टीटीई ने इसकी सूचना वरीय
अधिकारियों को दी और इस घटना से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया और पूरी ट्रेन में युवक की तलाश की गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना