झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद जीएम की कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक गंभीर

धनबाद में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. खुलेआम अपराधी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जीएम राणा चौधरी के कार पर ताबड़तोड़ फाइरिंग की गई, जिसमें उनके चालक जख्मी हो गए.
धनबाद: जीएम राणा चौधरी पर मंगलवार की रात हुई गोलीबारी की घटना में तेतुलमारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जीएम की ओर से दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तेतुलमारी थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है.
मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के जीएम राणा चौधरी की गाड़ी पर मंगलवार रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में जीएम बच गए, लेकिन उनके ड्राइवर सरकार महतो को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद वह अपनी गाड़ी को भगाकर जोगता थाना के दस नंबर स्थित कार्यालय पहुंचा. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. ड्राइवर को जख्मी अवस्था में कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इधर, सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोली बरामद किया है और मामले की जांच में जुट गई है. जीएम राणा चौधरी कंपनी की समस्याओं को लेकर कतरास के जीएम जितेंद्र मल्लिक से बातचीत के लिए गए थे. बातचीत के बाद वहां से लौटते समय नया मोड़ के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वाहन के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.