झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर में पुलिस को मिली सफलता चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

देवघर में पुलिस को मिली सफलता चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

देवघर में पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए कई इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है
देवघर: गांजा तस्करों से देवघर में मचे हड़कंप को रोकने के लिए पुलिस ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की इस दौरान चार गांजा तस्करों को दो किलो आठ सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस ने गिरोह के सरगना से पूछताछ कर रही है.
देवघर जिला पुलिस ने गांजा की तस्करी में कथित रूप से संलिप्तता के आरोप में चार पेडलरों को गिरफ्तार किया है. तीन को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जबकि मुख्य तस्कर को दुमका जिले के सरैया हाट से गिरफ्तार किया गया है. जिले में गांजा की तस्करी की सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने छापेमारी के लिए टीम गठित की थी. समय पर सूचना मिलने पर कुंडा पुलिस के तहत डेयरी फार्म के पास चित्तो लोधिया में मंगला नंद मंडल के घर में छापेमारी कर टीम ने गांजा जब्त किया.
गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिलने पर नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड से दिनेश शाह और देवीपुर थाना क्षेत्र के राउतडीह से धनराज मंडल को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के पास से करीब पांच किलो गांजा और दिनेश कुमार शाह के पास से एक लाख नकद बरामद किया गया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि गिरोह के मुख्य तस्कर श्रवण मंडल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरैया हाट पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है.