झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को लहूलुहान कर लूट लिए गहने पुलिस ने किया गिरफ्तार

पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को लहूलुहान कर लूट लिए गहने पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद में एक युवक ने वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसके गहने लूट लिए घटना को अंजाम देने वाला आरोपी युवक महिला के पड़ोस में ही रहता था हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
धनबाद: जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधी ने डीएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास 70 साल की वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके गहने लूट लिए. इस दौरान अपराधी ने महिला से बुरी तरह मारपीट भी की चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने वाला युवक महिला के पड़ोस में ही रहता है
वृद्ध महिला रंजना घोष डीएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर नंबर 570 बी में रहती है. बीती देर रात पास में ही रहने वाला काजू पांडेय उर्फ सुमन पांडेय ने महिला के घर में घुसकर लूटपाट की और उसके साथ मारपीट भी की. इसकी सूचना पड़ोसी ने स्थानीय धनबाद थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काजू पांडेय उर्फ सुमन पांडेय ने वृद्ध महिला रंजना घोष के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया और उसके हाथ से दो सोने के कंगन और गले से सोने का चेन लेकर भाग गया. सुबह जब दूधवाला महिला के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा पूरी तरह से खुला हुआ है और वृद्ध महिला खून से लथपथ है. उसके बाद दूध वाले ने पड़ोसी को बताया और पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला यहां पर कई सालों से अकेली रह रही थी. उसका एक बेटा है, जो मथुरा में रहता है. परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद वे फौरन मथुरा से धनबाद के लिए रवाना हुए. वहीं पुलिस अधिकारी शीला लकड़ा ने बताया कि वृद्ध महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही छापेमारी में आरोपी काजू पांडे उर्फ सुमन पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.