झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डेढ़ करोड़ की ईनामी राशि वाले टाटा गोल्फ का आयोजन 16 दिसंबर से

डेढ़ करोड़ की ईनामी राशि वाले टाटा गोल्फ का आयोजन सोलह दिसंबर से

जमशेदपुर: डेढ़ करोड़ की ईनामी राशि वाले टाटा ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का शुभारंभ सोलह दिसंबर को होगा. गोलमुरी गोल्फ कोर्स और बेल्डीह गोल्फ कोर्स में इसका आयोजन होगा. जो 19दिसंबर तक चलेगा. ज्योति रंधावा, गगनजीत भुल्लर, एस एस पी चौरसिया जैसे गोल्फ के दिग्गजों समेत 74 प्रोफेशनल्स इसमें भाग ले रहे हैं. चेंपियनशिप के बारे में टाटा स्टील के वाईस प्रेसीडेंट संजीव पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरा आयोजन होगा. झारखण्ड वाणी संवाददाता से उन्होंने खास बातचीत में बताया कि गोल्फ एलीट क्लास का खेल नहीं है, बल्कि ऐसी इमेज बन गई है. जबकि सच्चाई इससे परे है. यह भी एक खेल है. जमशेदपुर में टाटा स्टील गोल्फ की प्रतिभागियों को निखारती हैं बस प्रतिभा होनी चाहिए.