झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पांच मैच, कल आखिरी दिन खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पांच मैच, कल आखिरी दिन खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूल बी के बालक वर्ग में कुल 6 टीमें और बालिका वर्ग में सेमीफाइनल के मैच खेले गए ।पूर्वाहन नौ बजे से जमशेदपुर के टीनप्लेट स्थित टीनप्लेट स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अहम मुकाबले में गुड़ाबांदा, डुमरिया, बहरागोडा, धालभूमगढ़, चाकुलिया और मुसाबनी की कुल छह प्रखंडों की टीमों ने भाग लिया । जिला स्तर के इस अहम फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के बीच काफी संघर्षपूर्ण एवं रोचक मुकाबले देखने को मिले आज के मुकाबले के मैचों के परिणाम बालक वर्ग में इस प्रकार हैं-
पहला मैच : चाकुलिया बनाम डुमरिया- चाकुलिया विजयी रही 3 -0 गोलों से।
दूसरा मैच: मुसाबनी बनाम बहडागोडा : 1 – 0 गोल से मुसाबनी विजयी रही।
तीसरा मैच: चाकुलिया बनाम धालभूमगढ़ : शुन्य के मुकाबले तीन गोल से धालभूमगढ़ की टीम विजयी रही।
चौथा मैच : मुसाबनी बनाम गुड़ाबांदा : 2 -1 गोल से मुसाबनी की टीम विजयी रही‌।
*बालिका वर्ग के पूल ” बी” के परिणाम
मुसाबनी बनाम डुमरिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ जिसमें 5 – 0 से मुसाबनी की टीम विजयी रही।
आज के मुकाबले में बतौर अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ सविता टोपनो, अंतरराष्ट्रीय एथलीट एस के तोमर, साबू जोसेफ और वरिष्ठ एथलीट एन सी देव, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मिलर राउत ने प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज कराते हुए बारी-बारी से मैचों का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में नितेश टोपनो, अजय कुमार, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम में नरेश कुमार, मनोज बर्मन, डब्ल्यू रहमान, चंद्रमणि मोदी , अरुण सरकार, नितिन कुमार , कमलेश कुमार, शिक्षिका – हिमाद्री मुर्मू, सीमा कुमारी, शिक्षक – वीर प्रताप मुर्मू, मझिया सोरेन और जिला खेल संयोजक एस के शर्मा ने प्रतियोगिता को प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
चौदह दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री आमंत्रण कप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम एवं निर्णायक दिन है । कल मुख्य रूप से बालक वर्ग में दो और बालिका वर्ग में एक सेमीफाइनल के मैच और दो फाइनल मैच खेले जाने हैं । मैच समाप्ति के उपरांत समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
*=============================*