

धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में गोल बिल्डिंग के पास स्थित अमेजन के डिलीवरी सेंटर को बुधवार रात चोरों ने निशाना बना डाला. चोर सेंटर का शटर उखाड़कर यहां से सैमसंग के चार टीवी और 35 हजार रुपये उठा ले गए.
धनबादः कोयलांचल में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके कारण आम लोगों से लेकर व्यवसायी तक चिंतित हैं. ताजा मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के समीप का है. यहां स्थित अमेजन के डिलीवरी सेंटर को बुधवार रात चोरों ने निशाना बना डाला. चोर डिलीवरी सेंटर का शटर उखाड़ कर सैमसंग का चार टीवी और कैश काउंटर में रखे 35840 रुपये उठा ले गए. अमेजन डिलीवरी सेंटर के मैनेजर काजल चंद्र मंडल ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे सेंटर में ताला लगा कर सभी स्टाफ के साथ अपने घर के लिए निकल गए थे. गुरुवार को जब सेंटर पहुंचे तो देखा कि शटर उखाड़ा गया है. इसके बाद सरायढेला थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद स्टाफ के साथ सभी सेंटर के अंदर गए तो चोर यहां से सैमसंग के चार टीवी चुरा ले गए थे. इसके साथ ही चोर कैश काउंटर में रखे 35840 रुपये भी उठा ले गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी राजनीति करने से बचे- कैलाश झा भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष
उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर डिमना मेन रोड से टाटा एस गाड़ी हुई चोरी मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं == विकास सिंह
सोशल मीडिया की ताकत सात वर्षीय खुशवंत की आँखों के ऑपरेशन के लिए जुटे लगभग 2 लाख रुपये, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की थी अपील