धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में गोल बिल्डिंग के पास स्थित अमेजन के डिलीवरी सेंटर को बुधवार रात चोरों ने निशाना बना डाला. चोर सेंटर का शटर उखाड़कर यहां से सैमसंग के चार टीवी और 35 हजार रुपये उठा ले गए.
धनबादः कोयलांचल में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके कारण आम लोगों से लेकर व्यवसायी तक चिंतित हैं. ताजा मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के समीप का है. यहां स्थित अमेजन के डिलीवरी सेंटर को बुधवार रात चोरों ने निशाना बना डाला. चोर डिलीवरी सेंटर का शटर उखाड़ कर सैमसंग का चार टीवी और कैश काउंटर में रखे 35840 रुपये उठा ले गए. अमेजन डिलीवरी सेंटर के मैनेजर काजल चंद्र मंडल ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे सेंटर में ताला लगा कर सभी स्टाफ के साथ अपने घर के लिए निकल गए थे. गुरुवार को जब सेंटर पहुंचे तो देखा कि शटर उखाड़ा गया है. इसके बाद सरायढेला थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद स्टाफ के साथ सभी सेंटर के अंदर गए तो चोर यहां से सैमसंग के चार टीवी चुरा ले गए थे. इसके साथ ही चोर कैश काउंटर में रखे 35840 रुपये भी उठा ले गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.









सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई