

चाईबासा के चकधरपुर और बंदगांव में सोमवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है. मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा
चाईबासा: चकधरपुर और बंदगांव में सोमवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बंदगांव प्रखंड के जोनुवा गांव के समीप की है, जहां बाराकुंडी गांव निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति मानसिंह दिग्गी खेत में धान रोपनी के लिए खेत मे हल चला रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और बिजली चमकने लगी. बिजली चमकने के दौरान मानसिंह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में वह वज्रपात के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटनास्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस नहीं पहुंच पाई हैं. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
दूसरी घटना चक्रधरपुर के हथिया गांव की है, जहां वज्रपात से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. युवती हथिया गांव की निवासी है. जिसका नाम प्रिया सुंडी है. युवती शाम को गांव के नाले में नहाने गई थी. इस दौरान वह वज्रपात के चपेट में आकर बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने युवती को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया. रात होने के कारण युवती का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कर युवती के शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग